*यूपी पुलिस हैदराबाद पुलिस से ले सबक -मायावती*
*लखनऊ-आम तौर पर बड़े-बड़े मामलों में भी बयान या प्रतिक्रिया न देने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने हैदराबाद में डाॅक्टर से गैंगरेप कर जलाकर मारने वाले चारों बलात्कारियों के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इससे ले सीख l
यूपी पुलिस हैदराबाद पुलिस से सबक ले -मायावती जी