पुलिस से शुरू की महिला अपराधो से जुड़े आरोपियों की धड़पकड़

लगातार महिला के साथ हो रहे अपराधों को लेकर उन्नाव पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चला कर आरोपियों को दबोचने का अभियान शुरू किया है। गत रात्रि से जिले के विभीन्न थानों से महिला उत्पीड़न छेड़खानी ,व दुष्कर्म के आरोपी 8 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


वीओ। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया जिले में लगभग ऐसे 40 वांछित है। जिसमे 8 की गिरफ्तारी हो गयी है। शेष सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
। एसपी उन्नाव विक्रांत वीर।