उन्नाव। *लगभग 20 साल बाद न्यायालय ने सुनाया फैसला।*
ज़िले की चर्चित व दर्दनाक घटना पर न्यायालय का फैसला।
परिवार के 10 लोगों को 10-10 साल की सज़ा।
7 लोगों को जिंदा जलाने पर न्यायालय ने सुनाई सज़ा।
वारदात के समय ए.के.त्यागी कप्तान और प्रमोद खरे संभाले थे थानाध्यक्ष की कमान - सूत्र।
आरोपियों ने बाहर से कुंडी लगाकर घर मे पेट्रोल छिड़काव कर लगाई थी आग - सूत्र।
घटना के बाद कप्तान का हुआ था तबादला तो वहीं थानाध्यक्ष हुए थे निलंबित।
आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत हुई कार्रवाई - सूत्र।
उम्रकैद की सजा काट रहे आरोपियों पर न्यायालय ने सुनाई एक और सज़ा।
न्यायालय के आदेशों के चलते आरोपियों पर 10-10 हजार का लगा जुर्माना।
*फतेहपुर चौरासी के दोस्तपुर शिवली का मामला।*