-फरार पति की तलाश के साथ पुलिस आत्महत्या व हत्या की बिंदुओं पर कर रही जांच
कानपुर।
नौबस्ता थानाक्षेत्र में सिचाई विभाग कर्मी की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो पति फरार निकला। जानकारी पर आए मायके पक्ष ने फरार दामाद पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की फारेंसिक के साथ जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए और कार्रवाई शुरु कर दी है।
नौबस्ता के गल्ला मंडी स्थित केडीए कॉलोनी में किराये के मकान में सिचाई विभाग कर्मी मनोज अवस्थी पत्नी प्रियंका के साथ रहता है। शनिवार को मकान मालिक अवधेश शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि किराये पर रहने वाली विवाहिता का शव फांसी पर लटक रहा है। सूचना मिलते ही गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज पहुंचे और पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकते शव को नीचे उतारते हुए फारेंसिक के साथ जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पति के फरार होने पर कानपुर देहात जनपद के पुखरायां में रहने वाले मृतक महिला के मायके वालों को जानकारी दी।
उन्होंने कानपुर पहुंचकर बताया कि पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था, देर रात भी दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। मायके वालों ने दामाद के फरार होने पर हत्या कर बेटी का शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। नौबस्ता इंस्पेक्टर आशीष शुक्ला ने बताया कि विवाहिता का शव पोस्टमार्टम भेजते हुए फरार पति की तलाश की जा रही है।