साइकिल कारोबारी की दुर्घटना में मृत्यु

कानपुर


काकादेव थानाक्षेत्र में कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार साइकिल कोराबारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।



गोविन्द नगर के रतनलाल नगर निवासी सुखविंदर मनचंदा 45 की  विजय नगर में मनचंदा साइकिल ट्रेडर्स नाम से साइकिल की दुकान है। शुक्रवार की रात साइकिल कारोबारी किसी काम से मोटर साइकिल से गुमटी को ओर जा रहे थे, रास्ते में चौन फैक्ट्री चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग निकला,


इस बीच क्षेत्रीय लोगों ने गाड़ी का नम्बर नोट करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में साइकिल कारोबारी को हैलट अस्पताल पहुचाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजा। काकादेव इंस्पेक्टर राजीव ने शनिवार को बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी का नम्बर बताया है। नम्बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।