पी पी एन मेमोरियल स्कूल परेड में आज 20वा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक का परिंदा ने मशाल प्रज्वलित कर के किया। साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, उसके बाद खेलकूद आरंभ किया गया। जिसमें पीजी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने स्टेज प्राइस रिंग रेस बैलून रेस बकेट विद बॉल क्लीन कानपुर ग्रीन कानपुर बैली डांस के माध्यम से सबका मन मोह लिया। वहीं विद्यालय की अध्यापिका ने बताया कि, इस खेलखूद के कार्यक्रम में करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया है। बच्चों के लिए जितना पढ़ाई लिखाई आवश्यक है। ठीक उसी तरह से इस तरह के कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों का मन मस्तिष्क मजबूत होता है। साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ता है।
पी. पी. एन मेमोरियल स्कूल मे वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया