कानपुर - सिपाही बना सर्दी से ठिठुरते हुए गरीबों का सहारा l

लोगों के दिलों और दिमाग मे  यही बस है कि पुलिस के पास दिल नही होता वो निर्दयी होती है । लेकिन आज कोहना थानाक्षेत्र की आर्य नगर चौकी में तैनात सिपाही अमोद कुमार ने इस वहम को दूर करने का अच्छा उदाहरण दीया । आज कड़ाके की ठंड थी जिसके चलते सिपाही आर्य नगर चौकी इलाके में गश्त पर निकले थे। जब उन्होंने कई लोगों को ठंड से ठिठुरता हुआ देखा । खुद में इतना ठण्ड महसूस कर रहे अमोद ने जब सोचा की कपड़े पहनने के बाद भी उनको इतनी ठण्ड लग रही है तो बिना कपड़ों में बैठे गरीबों को कितना ठंड लग रही है। इसी को देखते हुए अमोद ने अपनी सैलरी के पैसों से जॉकेट खरीदी और जरूरत मंद को दे दी। अमोद ने बताया कि यह एक छोटी सी कोशिश है ऐसे लोगों को राहत देने के लिए।