कानपुर में भी जल्द खुलेगा होमगार्ड डयूटी घोटाला

कानपुर में भी जल्द खुलेगा होमगार्ड डयूटी घोटाला



सिटी में तैनात  यातायात निरीक्षक बगैर हमराही ड्यूटी करने को मजबूर।  होमगार्ड ड्यूटी लगाने के लिए मुंशी धर्मवीर और दीपक द्वारा आला अधिकारियों के नाम पर हो रही प्रतिमाह लाखो की  वसूली बनी बाधकl CM योगी पुलिस विभाग के 7 PPS अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दिया।  कानपुर की पुलिस को मुख्यमंत्री का कोई ख़ौफ़ नही l TI के हमराही की ड्यूटी लगाने के लिये प्रतिदिन 100 रुपए ,चौराहे की होमगार्ड ड्यूटी प्रतिदिन 200,क्रेन खिंचने वाली गाड़ी में होमगार्ड ड्यूटी के 250 रुपए वसूली निर्धारित है... पिछले कई  दिनों से शहर में यातायात निरीक्षक यातायात उप निरीक्षक  बगैर होमगार्ड हमराही के ट्रेफिक कंट्रोल करने में जुटे।  लेकिन नही कर रहे है  चालान।  होमगार्ड जब पैसा देकर ड्यूटी करेगा तो प्रतिदिन पैसा वापसी के लिए वाहन चालकों से अवैध वसूली भी करेगा lएसएसपी कानपुर और एसपी ट्रेफिक  ने जानकारी के बाद भी  बाद इस दिशा में सज्ञान के वावजूद नही हुई कोई कार्यवाही । यातायात महकमे में अपनों की लूटखसोट जारी। होमगार्ड डयूटी लगाने में प्रतिमाह होता है लाखो का बंदरबाट l