दो दिनों से गायब युवती की लाश बरामद हुई l
उसकी हत्या कर फेका गया शव l
कानपुर से दिल्ली के लिए निकली थी युवती l
संदिग्ध परिस्तिथियों में रेलवे स्टेशन से हो गई थी लापता l
स्टेशन के बाहर से मोबाइल हो गया था स्विच ऑफ l
दो दिन से परिजन थे परेशान नज़ीराबाद थाना क्षेत्र के नेहरू नगर की रहने वाली थी युवती l
श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए थी निकली थी सोमवार को
लेकिन कल जब वह दिल्ली नही पहुँची तब परिजन हुए परेशान।
जी आर पी कानपुर में थी गुमशुदगी दर्ज l
महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में मिली लाश l
एसपी साउथ सीओ नजीराबाद कई थानों का फोर्स मौके पर l