हैदराबाद गैंगरेप से जुडी बड़ी खबर, जाने l



  • हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर l

  • पीड़िता डॉक्टर के  केस के चारों आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर।

  • पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया।

  • भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मारा।

  • हैवान युवकों को पुलिस ने घेरकर मारा।

  • पीड़िता  के साथ चारों ने हैवानियत की थी।

  • रेप,मर्डर के चारों आरोपी मुठभेड़ में ढेर।

  • क्राइम सीन पर लेकर गई थी पुलिस।

  • क्राइम सीन से चारों भागने लगे थे।

  • एनएच-44 हाईवे पर मुठभेड़ में ढेर हुए।

  • पीड़िता के साथ इन लोगों ने रेप और उसके  बाद चारों ने उसे जिंदा जलाया दिया था।