हैदराबाद गैंगरेप: मुख्य आरोपी पाशा ने किया खुलासा, जब डॉक्टर को जलाया गया था तब वह जिंदा थीl

  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और शव जला दिए जाने के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया हैl पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण  खुलासे किए हैं l स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगरेप और हत्या के इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी ने बताया है कि जिस वक्त चारों आरोपी डॉक्टर को मरा समझकर जलाने जा रहे थे, उस समय  वह जिंदा थी l मुख्य आरोपी मोहम्मद पाशा के मुताबिक   गैंगरेप के बाद महिला कहीं भाग ना जाए, इस डर से  उन लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए थे l मुख्य आरोपी पाशा के मुताबिक, उन चारों ने  दुष्कर्म के बाद भी  उसे नहीं छोड़ा  पीड़िता को जबरन शराब पिलाई l  जब वह बेहोश हो गई, तब उसे लॉरी में डालकर पुल के नीचे ले गए l इसके बाद पुल के नीचे ही पेट्रोल से पीड़िता को जला दिया l