हाई अलर्ट पर हुआ कानपुर प्रशासन रात्रि गश्त पर निकले डीएम और एसएसपी

अलीगढ़


और दिल्ली में CAB विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई अराजकता को


गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कानपुर


प्रशासन भी हाई अलर्ट पर आ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए


आज रात्रि जिलाधिकारी विजयविश्वास पंत एसएसपी अनन्त देव,


एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, एसपी पूर्वी राजकुमार आदि सभी


अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने


माहतत अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए। कोतवाली में


बैठक कर सद्भाव और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने


के भी आदेश दिए गए। सीओ कोतवाली राजेश पांडेय, सीओ


अनवरगंज सैफ़ुद्दीन बेग भी मौजूद रहे।