*_दो बाइको की हुई भीषण टक्कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल_*
_कानपुर-रेलवे सेंट्रल कैंट साइट फैथफुल गंज रेलवे स्वास्थ केंद्र हॉस्पिटल के सामने दो गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर_
_टक्कर होने के बाद इलाकाई लोगों ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचित किया तत्काल एंबुलेंस से दोनों पक्षों के अस्पताल पहुंचाया गया इलाकाई लोगों ने बताया कि कल्लू नामक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है कल्लू फैथफुल गंज का निवासी है_
_जबकि दूसरा वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी है वह कानपुर रेलवे स्टेशन किसी को रिसीव करने के लिये आया था_