*ब्रेकिंग उन्नाव।*
उन्नाव ज़िले की कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर देखने को मिला दबंगों का आतंक...नशे में धुत घर मे घुस महिला से की बदसुलूकी, जम कर की मार-पीट।
ज़िले के कुख्यात अपराधी व क्षेत्र के दबंग मिठुन, नक्का, आकाश व छोटू ने लूट के इरादे से घर मे घुस किया समान पार... घर मे महिला सोनम उम्र 27 वर्ष को अकेली पा कर बुरी तरह पीटा, किया लहू-लोहान।
पीड़िता की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात पर पाया काबू...30 मीन में ही अपराधियों पर कसा शिकंजा, वहीं साथी छोटू धानुक उर्फ नटियल चकमा दे हुआ फरार।
सूत्रों की माने तो दबंगो के घर की महिलाओं ने भी घर मे घुस चलाए ईट-पत्थर...जान बचा कोतवाल से न्याय की गुहार लगाने कोतवाली गंगाघाट पहुंची पीड़िता।
वहीं पीड़िता व उसके परिजनों को दबंगो द्वारा दी जा रही फ़र्ज़ी मुकदमे में फ़साने की धमकी...जबकि बीच-बचाव में जुटे पीड़िता के पिता को पश्चिमी चौकी इंचार्ज के कार्य-ख़ास ने उठाया, बनाने में जुटे मुजरिम।
वहीं आधिकारिक सूत्रों का भी कहना है कि दबंगो द्वारा उल्टी तहरीर देने से पूर्व कोतवाली में मैजूद थी महिला...भाई को फ़साने में जुटे हैं दबंग, पुलिस दे रही दबिश - तहरीर में नाम की हुई पुष्टि।
रोज़ हो रही महिलाओं के साथ घटना के बाद जागी इंसानियत महिला के सम्मान के लिए इखट्टा हुए लोग ने दबंगों को खदेड़ा...बीच-बचाव कर रहे लोगों के पड़े डंडे तो कुछ के फटे सर।
क्या इंसाफ के प्रति ईमानदार माने जाने वाले कोतवाल दिला पाएंगे पीड़िता को इंसाफ...या एक बार फिर महिला की इज़्ज़त तार-तार कर दबंग देंगे किसी दूसरी वारदात को अंजाम।
सवाल तो ये है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद आख़िर क्यों 2 घंटे से पीड़ित पक्ष को थाने में बैठाएं हैं ?