भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किदवईनगर थाने की चौकी से छुड़ाया एक शातिर टप्पेबाज

कानपुर 


 


भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किदवईनगर थाने की चौकी से छुड़ाया एक  शातिर टप्पेबाज...


जबकि क़िदवई नगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया टप्पेबाज खुद को वन विभाग का अधिकारी बताके भी करता है उगाही।


पकड़े गए टप्पेबाज का नाम आदित्य कुमार.टप्पेबाज ने बनवा रखा है वन विभाग के अफसर के नाम का फर्जी आई-डी कार्ड।


पुलिस को अर्दब में लेकर किदवईनगर चौकी से भाजपा के मंडल अध्यक्ष गिरीस बाजपाई ने छुड़ाया टप्पेबाज को...वहीं चौकी से निकालकर, मीडिया के सामने रंगबाजी से टप्पेबाज को अपनी कार में बिठाकर निकल गये भाजपा मंडल अध्यक्ष।


सूत्रों की माने तो टप्पेबाज को छुड़ाने के लिये मंडल अध्यक्ष ने कथित तौर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष से पुलिस को करवाया फोन...क़िदवई नगर पुलिस जांच की जहमत उठाती तो हो सकता था बड़ा खुलासा।