आबकारी अधिकारी और अवैध थिनर व्यापारी के दोस्ताने से शहर में अभी भी बदस्तूर जारी थिनर का खतरनाक काला व्यापार।

*आबकारी अधिकारी और अवैध थिनर व्यापारी के याराने से शहर में अभी भी बदस्तूर जारी थिनर का खतरनाक काला व्यापार।*


* शाइनो कैमिकल्स के मालिक सतीश गुप्ता से आबकारी अधिकारी निभा रहे कौन सा दोस्ताना  ?


* सालों बाद थिनर के अवैध व्यापार पर की गई कार्यवाई भी मात्र  ढोंग l


* आबकारी विभाग द्वारा सील किये गए जूही गढ़ा स्थित रिहायशी इलाके में शाइनो कैमिकल्स में फिर से जारी हुआ थिनर खतरनाक व्यापार।


* जानकारी के बाद भी शाइनो कैमिकल्स के पनकी स्थित गोदाम पर आबकारी विभाग क्यों नहीं हो  रहा सक्रिय ?


* शाइनो के पनकी स्थित गोदाम में हजारों नही लाखों लीटर अति ज्वलनशील कैमिकल मौजूद।


* जानकारी के बाद भी निरंकुश कानपुर आबकारी विभाग।


* आबकारी अधिकारी की खोखली कार्यवाई की  क्या है सच्चाई,  किसकी छत्रछाया में फैला है सतीश गुप्ता के थिनर व्यापार का माया जाल ?


* हजारों लीटर अति ज्वलनशील थिनर कैमिकल्स से भरे रिहायशी इलाके के गोदाम को सील कर दोबारा कैसे संचालित करने की दी गई इजाजत ?


* सूत्रों के अनुसार सील खुलवाने और बेरोकटोक व्यापार चलाने को सतीश गुप्ता ने दी है मोटी न्योछावर ।


* लेनदेन के खेल ने हवा हवाई की आबकारी की सारी कार्यवाई और विभाग दे अवैध व्यापार का वैध लाइसेंस।