21दिसंबर2019 को डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी लखनऊ में कृतिम पैर(जयपुर फुट),हाथ, कैलिपर, कान की मशीन ब्लाइंड स्टिक का निःशुल्क वितरण कैम्प आयोजित किया जा रहा है, कैम्प में दिव्यांगजन को लखनऊ ले जाने और वापस लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन एवम दिव्यांगजन विभाग द्वारा की जाएगी कानपुर नगर के दिव्यांग जन विशेष कर जिन्हें कृतिम पैर बनवाना है वह कल 05 दिसम्बर तक कृपया अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।
21दिसंबर को डॉ शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी लखनऊ मे कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर, कान की मशीन ब्लाइंड स्टिक का निशुल्क वितरण कैंप का आयोजन किया जायेगा l