थानाक्षेत्र बेकनगंज में हुए दंगे में संलिप्त निम्न बलवाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
अज्ञात व्यक्तियों की पहचान/चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है । दंगे में संलिप्त निजी/ सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों से निजी सम्पत्ति से क्षति की भरपाई की कार्यवाही की जाएगी। इस सन्दर्भ में दंगे में संलिप्त बलवाईयों/ उपद्रवियों की सूचना देने वालों के नाम पता गोपनीय रखे जाएंगे और उनहे नकद पारितोषिक भी प्रदान किया जाएगा ।
1. यासीन पुत्र मो0 हामिद नि0 95/93 मुरारी लाल का हाता थाना बेकनगंज कानपुर नगर।
2. मो0 मुस्तफा पुत्र मुन्ने खां नि0 79/119 बांस मण्डी चौकी के सामने थाना अनवरगंज , कानपुर नगर ।
3. मो0 अरमान पुत्र मो0 हनीफ नि0 1067 राजविहार थाना नौबस्ता, कानपुर नगर।
4. नदीम पुत्र कलीम नि0 100/359 सफी होटल थाना कर्नलगंज, कानपुर नगर।
5. मो0 ताहिर उर्फ उर्सलान पुत्र नसीन नि0 95/96 सदभावना चौकी के पीछे थाना बेकनगंज, कानपुर नगर।
6. मो0 मोहसिन पुत्र मो0 युसुफ नि0 17/920 नवाब सहाब का हाता थाना फीलखाना, कानपुर नगर ।
7. मो0 एहसान पुत्र अयूब नि0 17/98 नवाब सहाब का हाता पटकापुर थाना फीलखाना कानपुर नगर ।
लखनऊ समेत कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद कानपुर में भी हाई अलर्ट ।
शहर के कई इलाकों में पैदल मार्च कर रही है पुलिस फ़ोर्स।
शहर के आलाधिकारी भी शहर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सड़को पर उतरे।
चकेरी के कई इलाकों में भारी पुलिस फ़ोर्स रही है रुट मार्च।
चकेरी संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने डाला डेरा।
कई कंपनी फ़ोर्स के साथ भारी पुलिस बल कर रही है गस्त।
शांति सुरक्षा बनाये रखने की जा रही है अपील।